CAA-NRC के मुद्दे पर क्या Prashant Kishor छोड़ देंगे Nitish Kumar का साथ? देखें ये खास बात
ABP News Bureau
Updated at:
19 Dec 2019 09:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नागरिकात कानून को लेकर Prashant Kishor का कहना है कि पार्टी का स्टैंड NRC पर पहले भी वही था और अब भी वही रहेगा. मेरी मुलाक़ात नीतीश कुमार से हुई और मैंने अपनी बात रखी. नीतीश कुमार का CAB के यूटर्न पर कहा कि इससे फ़ायदा होगा या नुक़सान इसका कोई साइयंटिफ़िक एसेसमेंट नहीं है. CAB पर सरकार से अलग जो सोच है वो मैंने रखा है हमने. CAB और NRC दोनों एकसाथ देश के लिए घातक है. मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं. NRC पर नीतीश कुमार ने वादा किया है कि लागू नहीं होगा बिहार में अगर होता है अगला क़दम क्या होगा इसपर सोचेंगे.