पूर्व अधिकारी से जानिए- क्या वाकई में Operating Ratio सुधारने के लिए रेलवे ने Window Dressing की ?
रवि कांत
Updated at:
26 Sep 2020 10:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सीएजी ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि रेलवे ने पिछले साल का Operating Ratio बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है. इस विवाद और रेलवे की माली हालत पर रेलवे बोर्ड के रिटायर्ड मेंबर इलेक्ट्रिकल सुखबीर सिंह ने एबीपी न्यूज से बात की.
रेलवे में 35 सालों तक काम कर चुके और राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सुखबीर सिंह ने रेलवे में जो काम किए उससे रेलवे ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं. रेल मंत्री लालू यादव के समय में रेलवे बोर्ड के मेम्बर रहे सुखबीर सिंह बताते हैं कि लालू यादव का सबसे अधिक फ़ोकस फ़्रेट अर्निंग पर था, जिसके कारण उनके कार्यकाल में आपरेटिंग रेश्यो काफ़ी सुधर गया था.
रेलवे में 35 सालों तक काम कर चुके और राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सुखबीर सिंह ने रेलवे में जो काम किए उससे रेलवे ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं. रेल मंत्री लालू यादव के समय में रेलवे बोर्ड के मेम्बर रहे सुखबीर सिंह बताते हैं कि लालू यादव का सबसे अधिक फ़ोकस फ़्रेट अर्निंग पर था, जिसके कारण उनके कार्यकाल में आपरेटिंग रेश्यो काफ़ी सुधर गया था.