Z-Morh Tunnel in Sonmarg : फौलादी इरादा...मोदी ने निभाया सुरंग वाला वादा | PM Modi
13 जनवरी- ये तारीख जम्मू कश्मीर के लिए बेहद खास बन गई है क्योंकि आज घाटी की वो मुराद पूरी हुई है जिसकी राह कई बरसों से देखी जा रही थी.देश के प्रधानमंत्री ने आज जम्मू कश्मीर को सोनमर्ग सुरंग का वो तोहफा दिया है जिससे सोनमर्ग के साथ करगिल और लेह के लोगों की जिंदगी बहुत आसान हो जाएगी। ये वो सुरंग है जिसके बारे में सुनकर दुश्मन मुल्क भी परेशान हैं क्योंकि अब बर्फीले तूफान भी भारतीय सेना का रास्ता नहीं रोक पाएंगे। बर्फबारी की वजह से करीब 6 महीने तक श्रीनगर से लेह का रास्ता बंद रहता है लेकिन आज जिस सोनमर्ग टनल का उद्घाटन हुआ है उसके बाद 3 घंटे का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा होगा। ये सुरंग कितनी अहम है उसे इस बात से समझिए कि इसे रोकने के लिए आतंकियों ने गोलियां तक बरसाई थीं। तो भारत की बात में आज मेरे साथ देखिए भारत के सुरक्षा कवच पर स्पेशल रिपोर्ट।