भारतीय सेना ने खारिज किया Rahul Gandhi का दावा, शहीद अग्निवीर Ajay Kumar के मुआवजे पर सियासत तेज
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (3 जुलाई) को एक वीडियो संदेश जारी कर अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने शहीद अजय कुमार का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया था. इस वीडियो में शहीद अजय कुमार के पिता भी नजर आ रहे हैं, जो यह कह रहे हैं कि उन्हें एक करोड़ की सहायता राशि में से एक रुपया भी नहीं मिला. इसे लेकर अब इंडियन आर्मी का स्पष्टीकरण सामने आ गया है. शहीद अजय के परिवार को अब तक कितना पैसा मिला भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है. भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अग्निवीर अजय के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है."