Indian Navy Chief R Hari Kumar Exclusive Interview : इंडियन नेवी का 'आत्मनिर्भर भारत' संकल्प
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Jan 2024 12:01 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएडमिरल हरि कुमार ने कहा कि नौसेना पहले से ही जीपीएस जैमर, सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिसिटम और लेजर उपकरणों सहित एंटी ड्रोन जैसे हथियारों से लैस है. उन्होंने बताया कि नौसेना के पास मौजूद कई युद्धपोत पहले से ही इन सुविधाओं से लैस है, जबकि कुछ युद्धपोत में इन सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है.अरब सागर में एमवी लीला नॉरफॉक को लेकर नौसेना की कार्रवाई पर उन्होंने ने कहा, "हम अपने देशवासियों को किसी भी जगह से वापस ला सकते हैं. इस जहाज पर भारतीय ध्वज नहीं था, लेकिन चालक दल भारतीय थे और उनकी मदद करना हमारी राष्ट्रीय नीति है. भारत के नागरिक जब भी परेशान होते हैं. हम मदद के लिए पहुंच जाते हैं. हमने सूडान और यूक्रेन में भी ऐसा ही किया था.