Indian Navy: देश को INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर समर्पित कर रहे PM Modi |ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में 3 युद्धपोत देश को समर्पित कर रहे पीएम..नेवी डॉकयार्ड पर 3 युद्धपोत समर्पित करने का कार्यक्रम..INS सूरत, INS नीलगिरि, INS वाघशीर देश को समर्पित.. | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 जनवरी 2025) को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने नौसेना के तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर देश को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा, "नेवी का गौरवशाली इतिहास रहा है. ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया है, जो देश की सुरक्षा को नई ताकत देगा. इससे पूरे क्षेत्र को आतंकवाद, ड्रग तस्करी से बचाया जा सकेगा."| पीएम बोले, "नौसेना को नया सामर्थ्य मिला है. नेवी को मजबूत करने के लिये हमलोग कदम उठा रहे हैं. आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था. आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. ये पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है. गर्व की बात कि ये तीनों मेड इन इंडिया हैं."|