Indian Space Mission: ISRO की स्पेस में बड़ी कामयाबी, पहली बार दो सैटेलाइट की कराई डॉकिंग | Breaking | ABP NEWS
Indian Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार (16 जनवरी) को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पेडेक्स) के तहत उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ सफलतापूर्वक की. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद इसरो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर किया "भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इस क्षण का गवाह बनकर गर्व महसूस हो रहा है." ये डॉकिंग तकनीक भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे देश की अंतरिक्ष तकनीकी क्षमता को एक नई दिशा मिली है. इससे पहले 12 जनवरी को इसरो ने उपग्रहों को ‘डॉक’ करने के परीक्षण के तहत दो अंतरिक्ष यान को तीन मीटर की दूरी पर लाकर और फिर सुरक्षित दूरी पर वापस भेजा था. इस परीक्षण ने मिशन की सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बता दें कि इसरो ने 30 दिसंबर 2024 को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पेडेक्स) मिशन की शुरुआत की थी जिसमें दो छोटे उपग्रहों एसडीएक्स 01 (चेजर) और एसडीएक्स 02 (टारगेट) को 24 पेलोड के साथ प्रक्षिप्त किया गया था. |