IndiGo Airlines Bomb Threat: जबलपुर-हैदराबाद IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी ! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndiGo Airlines Bomb Threat: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुकी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसकी वजह से इसे नागपुर में इमरजेंसी लैंड करना पड़ा. उड़ाने भरने के सवा घंटे के अंदर ही विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया और एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इंडिगो एयरलाइन्स के अनुसार, फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. विमान में जबलपुर से 62 पैसेंजर सवार थे. हालांकि कंपनी ने कुछ देर में ही नागपुर से हैदराबाद के लिए विमान उड़ान भरने का दावा किया है. IndiGo की ओर से स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है, "1 सितंबर 2024 को बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान 6ई 7308 को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया. लैंड होने पर, सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई. यात्रियों को सहायता के साथ-साथ जलपान भी दिया गया. किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं."