एक्सप्लोरर
Mahant Raju Das और DM के बीच झड़प मामले में JP Nadda को दी गई जानकारी | Breaking News
Mahant Raju Das और DM के बीच झड़प मामले में JP Nadda को दी गई जानकारी | Breaking News उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के दौरान मंत्रियों के सामने ही जिलाधिकारी नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बीच कथित तौर पर भिड़ंत की खबर सामने आई थी. हालांकि अब ABP न्यूज की खबर की पुष्टि खुद महंत राजूदास ने की है. मीडिया के कैमरों के सामने आए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने सिलसिलेवार तरीके से दो कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में DM से हुई झड़प का ब्योरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने गनर छीने जाने की बात भी बताई.
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























