इमरान पर कातिलाना हमले की इनसाइड स्टोरी । MASTER STROKE
ABP News Bureau
Updated at:
04 Nov 2022 10:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान में इस वक्त गदर मचा हुआ है...कई इलाकों में पुलिस और इमरान खान के सपोर्टर्स के बीच टकराव की सिचुएशन है...पुलिस को टियर गैस के शेल्स तक दागने पड़े हैं..पाकिस्तान पैनिक मोड में एंटर कर चुका है..ये सब इसलिए हुआ क्योंकि इमरान खान ने खुद पर हमले के लिए..पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तान की शहबाज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है..आज इमरान खान ने बयान दिया...व्हील चेयर पर बैठकर मीडिया के सामने आए..और साफ कह दिया कि ..उनपर हमले की साजिश पहले से रची गई थी..