International Yoga Day 2024: 'जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि..', PM Modi | Jammu Kashmir | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग से हमें शक्ति मिलती है. श्रीनगर में आकर मुझे ये महसूस हो रहा है. दुनियाभर में लोग योग कर रहे हैं. कश्मीर की धरती से मैं लोगों को योग दिवस की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि दस साल पहले, मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस साल योग दिवस की थीम 'Yoga For Self and Society' (स्वयं और समाज के लिए योग) है, जो स्वंय और समुदाय के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर जोर देता है. प्रधानमंत्री दिन में श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में 'युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को डल झील के किनारे योग करने के लिए 7,000 से अधिक लोग उनके साथ शामिल हो रहे हैं.