Haryana के नूह में बंद की गई इंटरनेट सेवा..ब्रजमंडल शोभायात्रा को देखते हुए उठाया कदम | Breaking
Braj Mandal Yatra: हरियाणा में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर नायाब सिंह सैनी सरकार अलर्ट है. इसको लेकर हरियाणा सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस सर्विस को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. हरियाणा सरकार के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, पिछले साल इसी शोभायात्रा के दौरान नूह में दंगे भड़के थे. सोमवार 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस की रुट डाईवर्ट बारे विशेष एडवाईजरी जारी की है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की एडवाइजरी का पालन कर अपनी यात्रा को आसान/सुगम बना सकते हैं. अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक से मुंबई एक्सप्रेस-वे से वायां के.एम.पी. रेवासन होते हुए सोहना/गुरुग्राम जाएं.