RG Kar अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ जारी, 19 घंटे से CBI दफ्तर में हैं Sandeep Ghosh | ABP News
ABP News: पूरा देश इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि आखिर कोलकाता की बेटी के साथ हैवानियत के पीछे कितने राक्षस थे...8 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी...रेप और हत्या के आरोप में 33 साल के संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था. शभर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी..कहा..केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार एक दूसरे पर लगा रही हैं आरोप..डॉक्टरों के नहीं मिल रही सुरक्षा..देश भर में अलग-अलग जगहों पर डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों का प्रदर्शन..कई शहरों में निकाला गया कैंडल मार्च..कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का विरोध जारी..प्रदर्शनकारी डॉक्टर पीड़ित परिवार के लिए कर रहे हैं न्याय की मांग..डॉक्टरों का बयान..सुरक्षित नहीं है डॉक्टर..सभी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा की सरकार ले जिम्मेदारी..