Iran Israel War: चल रहे तनाव के बीच भारत में इजरायली राजदूत ने कह दी बहुत बड़ी बात! | ABP News
ये इज़रायल का आसमान है...जिस पर ईरान अंगारे बरसा रहा है..हिजबुल्लाह के सुप्रीम कमांडर नसरल्लाह के सफाए से बौखलाए ईरान ने सिर्फ 25 मिनट के भीतर... 181 मिसाइलें दागीं... तो तेल अवीव की हवा बारूदी हो गई... 'मैं ये पूरी तरफ साफ कर देना चाहता हूं कि ईरान अपने आक्रमण की कीमत चुकाएगा..और इजरायल ये तय कर चुका है । हम अपनी जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं..हम चुप नहीं बैठेंगे..' - भारतीय राजदूत जंग इज़रायल... ईरान... हिजबुल्लाह... और हमास के बीच छिड़ी है... लेकिन रिएक्शन भारत में हो रहा है... पहले वो देखिए... जो नसरल्लाह के सफाए के लिए चलाए गए इजरायल के ऑपरेशन New Order की कामयाबी के बाद दिखा... 29 सितंबर को शिया समुदाय ने जम्मू कश्मीर के बडगाम में प्रदर्शन किया..30 सितंबर को शिया मुसलमानों ने लखनऊ के साथ-साथ मुरादाबाद और दिल्ली में भी इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन किए ..लेकिन मातम का ये मंजर बदलते देर नहीं लगी... जैसे ही ईरान ने इज़रायल पर मिसाइल हमला किया... शोक में डूबी आवाजों में नया दम आ गया... पहली तस्वीर आई जम्मू कश्मीर के बडगाम से... देश की सबसे बड़ी शिया आबादी वाले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मुसलमानों के लिए भी... 'इजरायल विलेन...और ईरान हीरो है..'[





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

