Iran-Israel War: इजराइल के ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक से हिज्बुल्लाह का गढ़ बर्बाद! | ABP News | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Oct 2024 03:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: बेरूत के पास दाही इलाके में इजरायल ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बम बरसाए हैं...रिहाय़शी इलाके में बमबारी के बाद ना सिर्फ बिल्डिंगे मलबे में तब्दील हो गई हैं....बलकि, मौके पर आग भी लग गई...तबाही की तस्वीरें डराने वाली हैं...एबीपी न्यूज़ हिज्बुल्लाह पर इजरायली हमले की हर तस्वीर आपको दिखा रहा है...बेरूत के पास युद्ध क्षेत्र से जगविंदर पटियाल की EXCLUSIVE रिपोर्ट देखिए...खाड़ी देशों ने लेबनान को दिया समर्थन..दोहा में खाड़ी सहयोग परिषद की हुई बैठक..बैठक के बाद लेबनान के लिए समर्थन का एलान..बैठक में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर शामिल..सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल..गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की मांग..