Iran-Israel War: इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर किया हमला, तेहरान समेत कई शहर दहले | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 Oct 2024 12:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान पर इजरायल ने एक बड़ा जवाबी हमला किया है, जिसमें 100 से ज्यादा फाइटर प्लेन ने तेहरान और अन्य शहरों में बमबारी की। सूत्रों के अनुसार, इस हमले के बाद ईरान की ओर से पलटवार की संभावना जताई जा रही है। उत्तरी इज़राइल में ड्रोन हमले का अलर्ट भी जारी किया गया है। इजरायल ने इस हमले में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे तेहरान के कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। यह घटना दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकती है, और विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति गंभीर हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्थिति पर नजर रखने की अपील की है, ताकि संघर्ष और न बढ़ सके।