Iran Israel War: G-7 की आपात बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया बड़ा बयान | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Oct 2024 09:47 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिडिल ईस्ट संकट को लेकर G-7 देशों की एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा कि कूटनीतिक समाधान अभी भी संभव है, जिससे तनाव को कम किया जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बैठक में कहा कि इजरायल पर ईरान का हमला पूरी तरह से गलत है और उन्होंने इजरायल को अमेरिकी सुरक्षा की निरंतरता का आश्वासन दिया। बाइडेन ने G-7 के सहयोगियों के साथ मिलकर इस संकट का समाधान निकालने के लिए ठोस प्रयास करने की बात कही। इस बैठक ने मिडिल ईस्ट की सुरक्षा स्थिति को लेकर वैश्विक नेताओं की चिंताओं को स्पष्ट किया है और भविष्य की कूटनीतिक रणनीतियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।