Iran Strike on Pakistan: आखिर ईरान ने पाकिस्तान पर क्यों की एयर स्ट्राइक?, जानिए कितनी हुई तबाही?
Iran Airstrike on Pakistan : भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बहुत ही बड़ी खबर आ रही है. पाकिस्तान एक बार फिर से एयर स्ट्राइक हुई है और इस बार पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है सबसे बड़े मुस्मिल देशों में से एक....ईरान ने....वो भी उस इलाके में ...जहां से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध के सुर उठते रहते हैं....बता दें कि ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में एयरस्ट्राइक की है. ईरान की तरफ से कहा गया कि बलूचिस्तान के सुन्नी आतंकी संगठन ‘जैश-अल-अदल’ के ठिकानों पर उसने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. इस हमले के बाद देर रात करीब 2 बजे पाकिस्तान की तरफ से पहला रिएक्शन सामने आया है....ईरान की एयरस्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने बड़ी धमकी देते हुए.... पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान आया है....जिसमें कहा गया है कि ‘ईरान ने हमारे एयरस्पेस का उल्लंघन किया है। इस दौरान दो बच्चे मारे गए, जबकि तीन लड़कियां घायल हुईं। ईरान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे’.