Iran Vs Pakistan:बलूचिस्तान में क्या है, जिसकी वजह से एक-दूसरे पर बम बरसा रहे हैं ईरान और पाकिस्तान?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jan 2024 11:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान का पाकिस्तान पर हमला...जवाबी कारवाई में पाकिस्तान पर ईरान की एयर स्ट्राईक..लेकिन अगर गौर करें तो दोनों ही देशों ने बलोची आतंकवादियों पर अटैक किया था...ईरान ने जिस जैश-अल-अदल नाम के आतंकी संगठन पर हमला किया वो भी एक बलोची आतंकवादी संगठन है..अब आप सोच रहे होंगे की ये बलोची आतंकवादी क्या बला है...जो दोनों ही मुल्कों के निशाने पर है...और जिसने ईरान और पाकिस्तान दोनों की नींदे उठा रखी है और जिसकी वजह से आज ईरान और पाकिस्तान आमने सामने हैं.....