Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irani President Dies In Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति की मौत के 6 घंटे पहले क्या क्या हुआ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 May 2024 11:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App63 साल के इब्राहिम रईसी समेत नौ लोग जब हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए तब ईरान में उनके लिए दुआएं मांगी जा रही थीं. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ ईरानी इस मसले पर मजाक बनाते और मीम्स शेयर करते भी दिखे. ऐसे लोगों में से कुछ ने इब्राहिम रईसी को तेहरान (ईरान की राजधानी) का कसाई तक करार दिया. मॉडरेट और मॉर्डर्न शिया मुस्लिम देश ईरान में इब्राहिम रईसी की पहचान कट्टरपंथी नेता की थी. ईरान में उन्हें असहमति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने और महिलाओं की पोशाक को प्रतिबंधित करने के लिए जिम्मेदार माना जाता था. उन्होंने वहां कठोर "हिजाब और शुद्धता कानून" लागू किया था. रईसी की मौत पर व्हाइट हाउस ने कहा 'रईसी के हाथों में बहुत खून था.