Irfan Ka Cartoon : उत्तर प्रदेश हिंसा के चलते गोरखपुर के आसमान पर उड रहे है ड्रोन
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jun 2022 11:14 AM (IST)
प्रयागराज हिंसा के आरोपी के घर ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस को घर से कई अवैध असलहे भी मिले. पुलिस को घर से 12 बोर और 315 बोर के तमंचे मिले. इसके अलावा आरोपी ने कई कारतूस भी छिपाकर रखे थे. एसएसपी अजय कुमार ने बरामदगी की जानकारी दी है. गौरतलब है कि प्रयागराज स्थित करेली में जेके आशियाना कॉलोनी में जावेद अहमद का आलीशान मकान था. पुलिस ने शुक्रवार को शहर में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप सहित 68 लोगों को हिरासत में ले चुकी है.
पुलिस ने बताया था कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और थाना खुल्दाबाद और थाना करेली में 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.