क्या Shinde गुट में सब ठीक नहीं है ? | Sanjay Shirsat News | Maharashtra Political Update | ABPLIVE
महाराष्ट्र में लंबे इंतजार के बाद सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कैबिनेट का विस्तार तो कर लिया है लेकिन मंत्री पद नहीं मिलने के कारण विधायक अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं. औरंगाबाद से 3 बार विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) मंत्री न बनाये जाने पर अपनी नाराजगी प्रकट करने लगे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी उद्धव ठाकरे की तारीफ़ में ट्वीट करके जताई. अपने ट्वीट में शिरसाट ने उद्धव ठाकरे को "महाराष्ट्र का कुटुंब प्रमुख" बताया है. शिंदे खेमे में शुरू से ही शामिल होने के कारण मंत्रिमंडल में उन्हें भी लिए जाने की चर्चा थी. उन्होंने मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी नराजगी स्वाभिक हूं. मैं 38 साल से राजनीति में हूं और मुझे मंत्री पद मिलना चाहिए था. हालांकि वह ट्वीट तकनीकी कारण से हुआ है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं जो बोलता हूं सीधे बोलता हूं.