इमरान खान पर हमला क्या PAKISTAN में गृहयुद्ध का संकेत है? । Firing On Imran Khan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमरान पर कातिलाना हमले की बिसात किसने बिछाई?...इसका मुकम्मल जवाब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पास है....इल्जाम सीधे पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ पर लगे हैं...इल्जामों की फेहरीस्त में नाम पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह का भी है...इतना ही नहीं आरोपों के दायरे में वो जनरल फैसल सुल्तान भी हैं जिनसे इमरान खान की पुरानी अदावत रही है...वैसे पाकिस्तान की तारीख गवाह...जो भी पाकिस्तान के जनरलों के खिलाफ आवाज़ उठाता है...उसकी आवाज हमेशा के लिए खामोश कर दी जाती है..फिर चाहे वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों हों या फिर पाकिस्तान के फर्स्ट प्राइम मिनिस्टर लियाकत अली खान हों..ऐसे में सवाल ये भी हैं कि क्या इमरान खान भी जनरल के रडार पर थे...ऐसा इसलिए क्योंकि लॉन्ग मार्च के फर्ल्ड डे से इमरान जनरल बाजवा को सीधा चैलेंज दे रहे थे..खैर इन सवालों का तिलिस्म वक्त के साथ टूटेगा...लेकिन इमरान पर कातिलाना हमले के बाद पाकिस्तान में हालात बेहद गंभीर है...सरहद पार जिस सिविल वॉर की आशंकाएं एबीपी न्यूज़ ने जताई थी...उसका आगाज़ हो चुका है...पाकिस्तान के शहर शहर में कोहराम मचा है...आगजनी हो रही है...होम मिनिस्टर के घर के बाहर भी खूब हंगामा बरपा है....जरा देखिए पाकिस्तान में कैसे सिविल वॉर के शोले धधक उठे हैं