Hijab Controversy : क्या कट्टरवाद की निशानी है बुर्का-हिजाब ? | Masterstroke
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमास्टर स्ट्रोक में अब बात करते हैं बुर्के और हिजाब की... अपने देश की सुप्रीम कोर्ट में हिजाब पर बंटा हुआ फैसला आया... जो ये तय नहीं कर सका कि स्कूल-कॉलेज में किसी को हिजाब पहनने का हक है या नहीं... ये मामला अब बड़ी बेंच में जाएगा... इसके बाद सुनवाई शुरू होगी... तब जाकर कोर्ट का फैसला आएगा... लेकिन हिजाब के इस मसले ने सियासत को बेनकाब कर दिया... कोई इसे मुसलमानों पर जुल्म बता रहा है तो कोई गुंडों का मजहब तय कर रहा है... लेकिन स्विट्जरलैंड में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है... स्विट्जरलैंड की सरकार भी बुर्के पर पाबंदी लगाने जा रही है... स्विस गवर्नमेंट ने इसके लिए कानून का मसौदा संसद में पेश कर दिया है... इस मसौदे में ये भी साफ-साफ कहा गया है कि अगर किसी ने सार्वजनिक जगह पर चेहरा ढंका... तो उसे 1 हजार स्विस फ्रैंक यानी करीब 82 हज़ार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा... ये रिपोर्ट देखिए...