(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Experts से समझें- Lockdown को अंतिम विकल्प रखना कहां तक सही?
देश में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर संकट बना हुआ है. कल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि दिल्ली के कई अस्पतालों में अब महज 8 से 10 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने भी आगाह किया कि अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति जल्द से जल्द नहीं होगी तो करोड़ों लोगों को खो देंगे..वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 277 लोगों की मौत हुई है.. दूसरी ओर आज महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान हो सकता है. महाराष्ट्र में 'ब्रेक द चेन' मुहिम के तहत सख्ती के बावजूद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई है.. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 62 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.. जबकि 519 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.. और शायद इन्हीं आंकड़ों की वजह से महाराष्ट्र में अब संपूर्ण लॉकडाउन की नौबत आ गई है. लेकिन पीएम मोदी ने कल देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें.