क्या NRC को लेकर मुसलमानों का डर जायज है? Ravi Shankar Prasad ने दिया जवाब | Master Stroke
ABP News Bureau
Updated at:
19 Dec 2019 10:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देश में मुसलमानों का बड़ा तबका ये सोच रहा है कि उसे नागरिकता संशोधन कानून से तो कोई खतरा नहीं है. लेकिन उसके बाद जो NRC आएगी. उसके कारण उन्हें देश से निकाला जा सकता है. यही शंका देश में हो रही हिंसा का आधार है. हमने तय किया कि हम सीधे सरकार से ये पूछेंगे और जवाब मांगेंगे. ABP न्यूज संवाददाता विकास भदौरिया ने आज कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से समय मांगा, रविशंकर प्रसाद तुरंत बात करने को तैयार हो गये. और विकास भदौरिया ने उनसे हर वो सवाल पूछा जिसका जवाब देश के मुसलमान जानना चाहते हैं. तो अगले 8 मिनट तक आप कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को सुनिये. हमें उम्मीद है कि सरकार के इस जवाब से देश के मुसलमान संतुष्ट होंगे और ये हिंसा भी खत्म होगी.