PM Modi की चुनावी सफलता के पीछे की वजह है Ram Model? । Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jan 2024 11:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनमस्कार मैं हूं...अयोध्या से आप देख रहे हैं हमारी ये स्पेशल कवरेज..नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री काल की दूसरी पारी अंतिम दौर में है...मोदी का वर्किंग स्टाइल..उनका क्राइसिस मैनेजमेंट और कई घंटे काम करने की लगन..इन तीनों की वजह से वो आज भी तमाम सर्वे में लीड कर रहे हैं..सवाल है कि क्या राम मॉडल को लक्ष्य मान कर मोदी काम कर रहे हैं...क्य़ा मोदी इसलिए हैं सबसे सफल..क्योंकि वो मानते हैं राम मॉडल?