Baba Siddique Shot Dead: क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे Salman Khan का कनेक्शन? | Breaking
Baba Siddique shot dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजीत गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्तूबर) की देर रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं. वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई. पुलिस ने बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बाबा सिद्धकी और जीशान सिद्धकी रात 9 बजे तक खेरवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में थे. इसके बाद करीब 9:30 बजे दोनों एक साथ घर जाने वाले थे, लेकिन अचानक जीशान सिद्दीकी को फोन आया और वो पहले खेरवाड़ी जाने के लिए ऑफिस से निकल गए.
![Earthquake in Delhi-NCR: 'लोग सावधान रहें', भूकंप पर बोले PM Modi | Breaking](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Earthquake in Delhi-NCR: 'संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहे', भूकंप पर बोले PM Modi | Breaking](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में 4.0 रही भूकंप की तीव्रता | Breaking | ABP News](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Delhi-NCR में भूकंप से हिली धरती, UP और हरियाणा के कई इलाकों में भी महसूस हुए भूकंप के तेज झटके |](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Earthquake in Delhi-NCR: 4 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली में आ सकते हैं Aftershocks?](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)