क्या दुनिया खात्में के मुहाने पर खड़ी है? । Global Challenges
ABP News Bureau
Updated at:
05 Nov 2022 10:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंसान की तरक्की आसमान छू रही है। चांद पर कब का पैर पहुंच चुका है। विकास की नई नई गाथाएं लिखी जा रही हैं लेकिन हमारी बर्बादियों की दास्तां भी इंसान की फितरत में ही छुपा है। जिस तरह परणामु युद्ध की तरफ दुनिया बढ़ रही है। जिस तरह प्रदूषण में दुनिया का दम घुटता है। उसमें वो घड़ी टिकटिक करती दिख रही है जिसे कयामत की घड़ी कहते हैं।