क्या 'आप'दा में अवसर है? मोदी का 'विकास' दांव...जिताएगा चुनाव?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 3 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली में ये दूसरी रैली थी...पहली रैली जहां अशोक विहार में हुई वहीं दूसरी रैली रोहिणी के जापानी पार्क में...प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली वालों को रैपिड रेल और मेट्रो का तोहफ़ा देते हुए आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा...प्रधानमंत्री ने आज एक बार फिर आप सरकार को दिल्ली वालों के लिए आपदा करार देते हुए आरोप लगाया कि 'आप'दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए...इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने ये आरोप भी लगाया कि आप के झूठ का सबसे बड़ा उदाहरण शीशमहल यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला है...प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे तो उनका फोकस शीशमहल बनवाने में था...आप पर आरोप लगाने के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 के चुनाव को बीजेपी के लिए सुनहरा अवसर बताया...प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि दिल्ली में कमल खिलने वाला है...आज का महादंगल दिल्ली में प्रधानमंत्री के दावों और आरोपों को लेकर...क्या 26 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी...क्या आप को आपदा बताकर बीजेपी को जीत का अवसर दिख रहा है...क्या विकास के काम से दिल्ली में बीजेपी वापसी करेगी...और सवाल ये भी कि शीशमहल का आरोप आम आदमी पार्टी को भारी पड़ेगा