Isha Foundation Case: सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन को बड़ी राहत, SC ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Oct 2024 01:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSupreme Court Stays Madras High Court Order: मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस को ईशा फाउंडेशन के खिलाफ सभी आपराधिक मामलों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश के संबंध में फाउंडेशन ने गुरुवार (3 अक्टूबर 2024) को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन को राहत प्रदान की और मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें पूरी संस्था के खिलाफ जांच की बात कही गई थी। चीफ जस्टिस ने स्पष्ट किया, "हम हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा रहे हैं।" यह निर्णय फाउंडेशन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उनकी कार्यप्रणाली पर अनावश्यक दबाव कम होगा। मामले में आगे की सुनवाई जारी रहेगी, जिससे ईशा फाउंडेशन की स्थिति स्पष्ट होगी।