ISI का 'यार' पाकिस्तान भागेगा 'गद्दार' ? | Amritpal Singh | Punjab Police | Hindi News
ABP News Bureau
Updated at:
30 Mar 2023 06:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृतपाल..फायर नहीं..कायर है..ऐसा इसलिए क्योंकि धर्म का मुखौटा ओढ़कर देशद्रोही गतिविधियां करने वाला फायर तो नहीं हो सकता है.. ये भगोडा़ वीडियो जारी करता है..कहता है कि सारे सिख एक हो जाओ..बीते 13 दिन से पुलिस को छका रहा है..और अब खबर है कि वो पाकिस्तान भागना चाहता है..मतलब साफ है..कि वो ISI का यार बना हिंदुस्तान में घूम रहा है..मगर अब अंत करीब है.. केंद्र सरकार ने कह दिया है..कि अमृतपाल के पकड़े जाने तक सारी एजेंसियां पंजाब के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं