Israel Hamas War: इस्माइल हानिया की मौत पर ईरानी संसद में बैठक | ABP News | Breaking News
Israel Hamas War : इजरायल ने ईरान पर बड़ी कार्रवाई की है. ईरान ने हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया को ढेर कर दिया. ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान में पुष्टि की है कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाने के बाद हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक गार्ड की मौत हो गई. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया कि हमास नेता इस्माइल हानिया और उनके गार्ड की तेहरान स्थित उनके आवास पर हुए हमले में मौत हो गई. आईआरजीसी ने कहा कि हमला बुधवार सुबह हुआ और इसकी जांच चल रही है. आईआरजीसी ने इसको लेकर शोक व्यक्त किया है. हमास ने हानिया की मौत का जिम्मेदार इजरायल को ठहराया. यह घटना ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हानिया की उपस्थिति और मंगलवार को ईरान के सर्वोच्च नेता के साथ उनकी बैठक के बाद हुई.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

