Israel Hezbollah War: लेबनान हमले में एक ही हफ्ते में मारे गए 700 लोग, 30 हजार ने किया पलायन
लेबनान में एक हफ्ते में 700 लोगों की मौत। लेबनान में इजरायल का भीषण अटैक जारी है हिजबुल्लाह के ठिकानों पर चुन-चुनकर हमला। लेबनान में ऑपरेशन के बाद पलायन तेज 72 घंटे में 30 हजार लोगों ने लेबनान छोड़ा। 30 हजार लोगों ने सीरिया में शरण ली। कल रात, इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ एक बड़ा हमला किया, जिससे आतंकवादी समूह लड़खड़ा गया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ कोई रोक-टोक नहीं अपनाई है, जिससे क्षेत्र में सैन्य अभियान तेज़ हो गए हैं। इस अभियान में हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया गया, जिसके बारे में माना जाता है कि यह उनके नेता हसन नसरल्लाह का ठिकाना है। इज़रायली सेना ने बेरूत के एक आवासीय क्षेत्र में स्थित हिज़्बुल्लाह के गढ़ को निशाना बनाकर मिसाइलों की बौछार की। जबकि हमले का उद्देश्य हिज़्बुल्लाह की परिचालन क्षमताओं को कमज़ोर करना था, लेकिन इसके परिणामस्वरूप कई अन्य क्षति भी हुई, जिससे नागरिक सुरक्षा और संपत्ति के नुकसान को लेकर चिंताएँ बढ़ गईं।