Israel Hezbollah War: इजरायल ने Lebanon में हमले किए तेज, कल से अबतक 53 लोगों की मौत | Nasrallah
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIsrael Hezbollah War: बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल के हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. सुरक्षा और मेडिलकल टीम ने शव को हमले वाली जगह से ही बरामद किया है. वहीं, इजरायल लगातार हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है और रविवार (29 सितंबर) को लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह नेता का शव 'सही सलामत' बरामद हुआ है. दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. एक मेडिकल सोर्स और एक सिक्योरिटी सोर्स ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले वाली जगह पर उसका शव सही सलामत मिला. कैसे हुई नसरल्लाह की मौत? सूत्रों ने कहा कि उसके शरीर पर कोई सीधा घाव नहीं था और ऐसा लग रहा है कि मौत का कारण तेज धमाके से हुए ट्रॉमा रहा होगा. उधर, इजरायल ने कहा कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी हैं. एक नए अपडेट में, इजरायली सेना ने कहा कि उसने पिछले कुछ घंटों के दौरान लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया है. सेना का कहना है कि हमलों का उद्देश्य हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर और हथियार गोदामों को तबाह करना था.