Israel-Hezbollah War: लेबनान में इजरायल का बड़ा हमला, 117 लोग हुए घायल | Netanyahu
इजराइल ने बेरुत से दो घंटे की दूरी पर माउंट लेबनान का बद्रान हिल स्टेशन है जहाँ द्रूस समुदाय के लेबनीज लोग रहते हैं, लेकिन इजरायल ने यहाँहिजबुल्ला कमांडर कशीर को परिवार समेत मार गिराया. ड्रोन मिसाइल के अटैक में आठ लोग मारे गए. इसमें चार हिजबुल्ला कमांडर कशीर और उसके परिवार के हैं जबकि बाक़ी चार मकान मलिक के परिवार से हैं जिसने अपना घर हिज़बुल्ला कमांडर को किराए पर दिया था, बद्रान हिल स्टेशन लेबनान की बिकाह वैली के साथ लगती घाटी है. बिकाह वैली के कई इलाकों में हिज़बुल्ला का दबदबा है लेकिन वहाँ इजराइली हमले तेज़ होने के बाद हिज़बुल्ला के लोग एयर स्ट्राइक के डर से अब उन इलाक़ों में जाकर छिपने लगे हैं जहाँ शिया ना रहते हों क्योंकि इज़राइल के स्ट्राइक शिया बाहुल इलाक़ों में ताबड़तोड़ हो रहे हैं. हिज़बुल्ला कमांडर कशीर दो बार इसराइल के हमले में बच गया था. अब फेक आईडी बनाकर उसने बद्रान में किराए का घर लिया लेकिन इसराइल उसका पीछा करते हुए इस अड्डे तक पहुंचा गया और फिर जो हुआ उससे हिल गई इस हिल स्टेशन के अमन की बुनियाद. एयर स्ट्राइक इतनी जोरदार थी कि पड़ोस के घरों में रहने वाले कई लोग घायल हैं. ग़ैर शिया इलाक़े में इसराइल का यह अब तक का सबसे बड़ा अटैक है. हिज़बुल्ला के ज्यादातर बड़े कमांडर इसराइल ने मार गिराये हैं. एक दो बचे हैं वो अंडरग्राउंड हैं अपने अड्डे बदल रहे हैं लेकिन अब क्रिश्चन, सुन्नी और द्रूस आबादी वाले एरिया में उनकी किराये पर भी घर नहीं मिल रहे.इसराइल घर तक उनका पीछा कर रहा है.