Israel Hezbollah War: एक्सपर्ट से समझिए इजरायल के तीन फ्रंट पर युद्ध के क्या है मायने? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Sep 2024 11:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया है, जिसमें होदेइदाह बंदरगाह और बिजली संयंत्र भी शामिल हैं। यह कार्रवाई तब हुई जब हूती विद्रोहियों ने पिछले दो दिनों में इजरायल पर कई मिसाइलें दागी थीं, जिसके परिणामस्वरूप दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। इजरायल ने एक बयान में कहा कि उसने अपने लड़ाकू विमानों के जरिए यमन के रास ईसा और होदेइदाह पोर्ट पर लक्षित हमले किए हैं। इन हमलों का उद्देश्य हूती विद्रोहियों की सैन्य क्षमता को कमजोर करना और क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। यह स्थिति क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती है, जिससे नागरिकों पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।