(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel Iran Attack: ईरान का बड़ा दावा, इजराइल पर हमले में अमेरिका का भी हाथ | ABP NEWS
इजरायल और ईरान में तनातनी शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को तब और बढ़ गई, जब इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और टारगेटेड हमले' करने का ऐलान किया. बाद में तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा. आईडीएफ के अनुसार, सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) की मदद से तीन चरणों में हमले किए गए. यह कार्रवाई एक अक्टूबर, 2024 को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी.आईडीएफ की ओर से कहा गया, "आईडीएफ ने मिशन पूरा कर लिया है. अगर ईरानी शासन ने नए सिरे से तनाव बढ़ाने की गलती की, तो हम जवाब देंगे. जो लोग इजरायल को धमकी देते हैं और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आज की कार्रवाई इजरायल राज्य और उसके नागरिकों की आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से रक्षा करने की हमारी क्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है."