Israel-Iran Conflict: सीरिया लेबनान बॉर्डर पर कुछ ही देर पहले इजरायल ने फिर किया हमला | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Oct 2024 12:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइजरायल का लेबनान पर हमला जारी है, और बेरूत के कई इलाकों में इजरायली मिसाइल और ड्रोन से हमले हो रहे हैं। ABP News इस समय सीरिया-लेबनान सीमा पर उस क्षेत्र में मौजूद है, जहां हाल ही में इजरायल ने हमला किया। यह इलाका इतना खतरनाक है कि यहां कभी भी मिसाइल या रॉकेट गिर सकते हैं। इस युद्ध क्षेत्र में कोई भी न्यूज चैनल अभी तक नहीं पहुंच पाया है, लेकिन ABP रिपोर्टर जगविंदर पटियाल यहां डटे हुए हैं। उनकी मौजूदगी इस बारूदी सीमा पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रही है। जैसे-जैसे स्थिति बढ़ती जा रही है, रिपोर्टर घटनाक्रम को कवर कर रहे हैं, जिससे viewers को वास्तविक समय में जानकारी मिल सके। यह क्षेत्र अत्यधिक संवेदनशील है और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।