Israel-Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध से दुनिया में हो जाएगा विश्व युद्ध? | Joe Biden | Netanyahu | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Aug 2024 08:46 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान औऱ इजरायल के बीच शायद जंग का ऐसा माहौल पहले कभी नहीं था..यूरोप तक के देश मान रहे हैं...कि इस बार कुछ बहुत बड़ा होने वाला है.सोमवार (12 अगस्त) देर रात ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच बातचीत हुई है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने इस दौरान इस्माइल हनिया की हत्या का मुद्दा उठाया. मसूद पेजेशकियान ने कहा कि राष्ट्रों का अधिकार है कि वो हमलावर को दंडात्मकर प्रतिक्रिया दें. पेजेशकियान बोले कि दंड देने से अपराध और आक्रामकता को रोकने में मदद मिलेगी और इसे एक समाधान के तौर पर भी देखा जाना चाहिए. दोनों नेताओं ने इस दौरान क्षेत्र और दुनिया में शांति बहाली के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया.