Israel-Lebanon: इजरायल के हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के 2 कमांडर, इराक ने रद्द की लेबनान की उड़ाने
ABP News: यूनाइटेड नेशंस में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्पीच के करीब एक घंटे बाद इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मिसाइलें दागीं। इसमें 6 इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। इनमें से एक हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है। हमले में 6 लोगों की मौत हुई है और 100 लोग घायल हो गए....इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने दावा किया जहां हमला किया गया, वहां हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह मौजूद था। लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका कि वो मारा गया या नहीं। हिजबुल्लाह का मुख्यालय आबादी वाले इलाके के बीच बनाया गया था। ताकि वहां पर हमला ना किया जा सके। दो दिन पहले हिजबुल्ला ने तेल अवीव में मोसाद के हेडक्वार्टर पर हमला किया था... इतिहास में पहली बार हिजबुल्लाह की मिसाइल तेल अवीव पहुंची थी... इसी का बदला इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला कर लिया है.