(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel Lebanon War: Nasrallah की मौत के बाद Mehbooba Mufti ने रद्द की चुनावी सभाएं | Jammu Kashmir |
Mehbooba Mufti Cancel Election Campaign: इजरायल ने एक हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को बीते दिन शुक्रवार (27 सितंबर) को मौत के घाट उतार दिया. जम्मू-कश्मीर में इसका विरोध हो रहा है और सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. इन लोगों ने इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने राज्य में चल रहे अपने चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार (28 सितंबर) को कहा कि वह 29 सितंबर (रविवार) को होने वाला अपना राजनीतिक अभियान रद्द कर रही हैं, क्योंकि हिजबुल्लाह ने पुष्टि की है कि इजरायल ने उसके प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार दिया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह घोषणा करते हुए दावा किया कि वह 'लेबनानी और फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ एकजुटता' में खड़ी हैं.