Lebanon Pager Blast: Israel ने कसम खाई...जारी रहेगी लड़ाई! | ABP News
ABP News: मिडिल ईस्ट हमेशा से ही चरमपंथ के लिए उपजाऊ जमीन बना हुआ है... यहां कई ऐसे संगठन है... जो अमन और शांति के दुश्मन है.. ऐसे ही एक सगंठन का नाम है हिजुब्लाह...जिसके लिए इजरायल और उसकी सेना काल बन गई है... क्योंकि जबसे इजरायल ने पेजर स्ट्राइक की है...तबसे हिजबुल्लाह और उसके लड़ाकों की शामत आ गई है... ये रिपोर्ट देखिए और समझिए...जो हिजबुल्लाह कल तक बदले की कसमे खा रहा था...वो अब अपनी उल्टी गिनती गिन रहा है... हिजबुल्लाह एंड कंपनी की धड़कन सबसे ज्यादा तबसे बढ़ी है जबसे उसपर पेजर अटैक हुआ है... लेकिन जरा सोचिए जिस जमाने में लोग फाइव जी और बड़े-बड़े हाईटेक फोन का इस्तेमाल करते हैं... उस दौर में पेजर से अपना हथियार बनाना और अपने दुश्मन की कब्र खोद देना.... ये इजरायल की लंबी प्लानिंग का हिस्सा है... क्योंकि इजरायल के जिस पेजर ऑपरेशन ने मिडिल ईस्ट से लेकर दक्षिणी लेबनान तक दहशत मचा रखी है... उसके पीछे 15 साल की मेहनत लगी है...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
