Israel Hezbollah War Update: इजरायल vs ईरान...नया राउंड...खामेनेई अंडरग्राउंड! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह के खात्मे के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि आगे क्या...ये सवाल इसलिए, क्योंकि इजरायल के हमले में नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में टेंशन हाई है...अब ये युद्ध एक अहम मोड़ पर है..क्योंकि अब इसमें ईरान की डायरेक्ट एंट्री हो सकती है...और अगर ऐसा हुआ, तो एक महायुद्ध की चिंगारी भड़क सकती है... इन सबके बीच हिजबुल्लाह के नए टॉप लीडर का एलान हो गया है...हाशेम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह की कमान सौंपी गई है..वहीं लेबनान पर इजरायल के नॉनस्टॉप अटैक जारी हैं...इसी बीच खबर आ रही है कि लेबनान में इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है...वहीं इजरायल के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद ईरान भी एक्टिव हो गया है...इजरायल के खिलाफ ईरान बड़ी प्लानिंग कर रहा है...अगर ईरान कोई बड़ा कदम उठाता है तो ये मानकर चलिए कि मिडिल ईस्ट में महायुद्ध तय है...