माउंट लेबनान में इजराइल का ड्रोन हमला, हमले में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत | ABP NEWS
इजरायल और हमास जंग की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि इजरायल का टारगेट अब हिजबुल्लाह और ईरान हो गया है. इजरायली रॉकेट धड़ाधड़ लेबनान के इलाकों में गिर रहे हैं. इस समय दक्षिणी बेरूत का इलाका पूरी तरह से हिंसा से घिर गया है. बेरूत के आसमान में लगातार इजरायली ड्रोन चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में ये ड्रोन कहां हमले करने वाले हैं कोई नहीं बता सकता. माना ये जा रहा है कि ये ड्रोन लेबनान की निगरानी करते हैं और टारगेट चुनने के बाद मिसाइल से हमले किए जाते हैं. इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच मचे घमासान के दौरान जीरो ग्राउंड पर एबीपी न्यूज के रिपोर्टर जगविंदर पटियाल मौजूद हैं और लगातार तस्वीरें साझा कर रहे हैं. जगविंदर ने बताया कि दक्षिणी बेरूत के जिस बिल्डिंग के नीचे हिजबुल्लाह का नया चीफ हाशेम सैफुद्दीन मीटिंग कर रहा था, ठीक उसी जगह पर मिसाइल हमले हुए हैं. हिजबुल्लाह का सरगना मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के नीचे बने बंकर में अपने कमांडरों के साथ मीटिंग कर रहा था. जो अब पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है