आसमान से बारिश नहीं आफत बरस रही, रेस्क्यू का ये वीडियो देख दंग रह जाएंगे । Rain । Flood
हद से ज्यादा चीज तबाही मचाती है... क्योंकि इस वक्त नदी हो या नाले सब उफान पर है... हालात ऐसे हैं कि अब बात जान पर आ गई है... आसमानी प्रहार के आगे ना इंसान की चल रही है... ना शक्तिमान की....क्योंकि कही नाले पहाड़ को चीरकर बह रहे हैं... कहीं बादल खुद फट रहे हैं... सैलाब शैतान बन गया है... जिसकी राह में जो आ रहा है... बर्बाद होता जा रहा है... आज दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश हुई... लेकिन थोड़ी में ये बारिश जिदंगी के लिए साजिश बन गई...कोई गड्डों में डूबा तो कोई नालों में... आधा यूपी बेहाल है... हिमाचल से राजस्थान तक कुदरत की मार है... ये रिपोर्ट देखिए... दिल्ली एनसीआर की मुश्किलें बढ़ाने के लिए बारिश की कुछ बूंद काफी है... क्योंकि जैसे ही बारिश होती देश की राजधानी बहने लगती है... वैसे सैलाब के निशाने पर सबसे ज्यादा धर्म स्थल है... क्योंकि संगम नगरी में गंगा यमुना सड़कों पर आ गई है तो गंगा ने वाराणसी की मुश्किले बढ़ा दी है... हद से ज्यादा चीज तबाही मचाती है... क्योंकि इस वक्त नदी हो या नाले सब उफान पर है... हालात ऐसे हैं कि अब बात जान पर आ गई है... आसमानी प्रहार के आगे ना इंसान की चल रही है... ना शक्तिमान की....क्योंकि कही नाले पहाड़ को चीरकर बह रहे हैं... कहीं बादल खुद फट रहे हैं... ये रिपोर्ट देखिए...