डूबने से बचाना नहीं है लेकिन पैसा खाना है । Ghanti Bajao
ABP News Bureau
Updated at:
24 Aug 2022 11:30 PM (IST)
बाढ़ से देश के एक बड़े हिस्से में तबाही मची हुई है लेकिन यूपी के एक ज़िले में तो इस बाढ़ की आड़ में करोड़ों का घोटाला हो रहा है. यानी डूबने से बचाने नहीं आएंगे लेकिन बचाने के नाम पर पैसा जरुर खाएंगे. जी हां, बाढ़ से बचाने के लिए परियोजनाएं शुरू तो हुईं लेकिन बिना पूरी हुए ही कागज़ पर पूरी कर दी गईं. आपके चैनल abp न्यूज़ ने जब ज़मीन पर पड़ताल की तो ना सिर्फ़ योजनाएं कागज़ी निकलीं बल्कि जगह-जगह इन योजनाओं के तहत नदी में लगाये गये सीमेंट भी कागज़ी निकले. आप सोच रहे होंगे सीमेंट भला कागजी कैसे ? घंटी बजाओ की इस खास पड़ताल में देखिए बाढ़ से बचाने वाली योजनाओं को ही डूबते हुए. लोगों के आंसूओं पर भी मुनाफे का कारोबार करने वाले तंत्र का भद्दा चेहरा देखिए