J&K LOC: सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश....सेना ने LoC पर लगाया एंटी ड्रोन सिस्टम | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Oct 2024 08:56 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर में नापाक ताकतें फिर से पैर पसारने की कोशिश में हैं। घाटी की वादियों में पिछले सालों से जो शांति और अमन की हवा बह रही है, उसमें दहशतगर्दी का जहर घोलने की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलओसी पार 50 से अधिक आतंकी शिविर सक्रिय हैं, जिन्हें पाकिस्तान भारत की सीमा में दाखिल करने की योजना बना रहा है। इन नापाक मंसूबों का उद्देश्य भारतीय क्षेत्रों में आतंक फैलाना है। लेकिन वतन के रखवाले आतंकियों की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सुरक्षा बलों ने कड़ी निगरानी और रणनीतिक उपायों को अपनाते हुए शांति को बनाए रखने का संकल्प लिया है। यह स्थिति न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।