Jagannath Rathyatra: आज से जय जगन्नाथ पूरी में रथयात्रा की शुरुआत | ABP News
आज रविवार, 07 जुलाई 2024 के दिन आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया तिथि है. आज के दिन जगन्नाथ रथ यात्रा (Ashadha Gupt Navratri 2024) भी है. आज पुष्य नक्षत्र रहेगा. वहीं आज के दिन हर्षण और व्रज योग भी रहेगा. भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा विश्वभर में प्रसिद्ध है. हर साल भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए ओड़िशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों लोगों की भीड़ इक्ठ्ठा होती है. पुरी में यात्रा के समय भगवान श्रीकृष्ण, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं और अपनी प्रजा का हालचाल जानते हैं. स्कंद पुराण में स्पष्ट कहा गया है कि रथ-यात्रा में जो व्यक्ति श्री जगन्नाथ जी के नाम का कीर्तन करता हुआ गुंडीचा नगर तक जाता है, वह पुनर्जन्म के बंधव से मुक्त हो जाता है. जो व्यक्ति भगवान के नाम का कीर्तन करता हुआ रथयात्रा में शामिल होता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. रथ यात्रा में भाग लेने मात्र से संतान संबंधी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.