Jagannath Temple Ratna Bhandar: फिर खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJagannath Temple: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का ताला खुल गया है. पहले रत्न भंडार का एक हिस्सा खोला गया था. गुरुवार (18 जुलाई) को उसके भीतरी हिस्से को भी खोल दिया गया. 46 साल बाद पहली बार रत्न भंडार का तहखाना खोला गया है. 11 सदस्यों की टीम ने सुबह रत्न भंडार में प्रवेश किया. रत्न भंडार खोलने के लिए एक शुभ मुहूर्त तय किया गया था, जिसका पालन करते हुए एक विशेष समय पर मंदिर में टीम दाखिल हुई. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी, रत्न भंडार को खोलने के दौरान देखरेख के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ, पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में तहखाना खोला गया. मंदिर का तहखाना इसलिए खोला गया ताकि आभूषणों को मंदिर में स्थित अस्थायी कोषागार में ट्रांसफर किया जा सके और रत्न भंडार की मरम्मत का काम हो सके.